Wednesday, July 21, 2010

गुरु पूर्णिमा सन्देश

गुरु का शिष्य को उपदेश !!!

एक शिष्य ने परमपूज्यपाद श्री राम किंकर जी से कहा... महाराज! मुझे यह भजन करना झंझट सा लगता है, मैं छोड़ना चाहता हूँ इसे!!! उदार और सहज कृपालु महाराजश्री उस शिष्य की ओर करुनामय होकर बोले... छोड़ दो भजन! मैं तुमसे सहमत हूँ | स्वाभाविक है की झंझट न तो करना चाहिए और न ही उसमे पड़ना चाहिए |
पर मेरा एक सुझाव है जिसे ध्यान रखना की फिर जीवन में कोई और झंझट भी मत पालना क्योंकि तुम झंझट से बचने की इच्छा रखते हो | कहीं भजन छोड़ कर सारी झंझटों में पड़ गए तो जीवन में भजन छूट जायेगा और झंझट में फँस जाओगे | और यदि भजन नहीं छूटा तो झंझट भी भजन हो जाएगा | तो अधिक अच्छा यह है की इतनी झंझटें जब हैं ही तो भजन की झंझट भी होती रहे |

भाई जी

1 comment:

  1. Jai Shri Ram,

    You have been long associated with Pujya Maharaj Shri. I came to know about him only recently (about one year back), got almost complete set of his published books (about 75 nos.). However, i don't have any access to his lecture recordings.

    I would like to know what activities / efforts are going on to publisize online his works/ recordings? How can i contribute and associate with these activities..

    This blog has been created long back, why there are only posts and it is not so active so far?

    Regards,

    Akshat Agrawal
    Abu Dhabi, U.A.E.
    Mob:+971-557684383

    ReplyDelete